बॉलीवुड अभिनेत्री और शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर अपनी आने वाली फिल्म रॉक ऑन-2 के लिए रॉक सीख रही हैं।
श्रद्धा कपूर ने अपने संगीत की शुरुआत एक विलेन से की थी और बाद में उन्होंने विशाल भारद्वाज की फिल्म हैदर में अपनी आवाज दी थी।
श्रद्धा रॉक संगीत ड्रामा रॉक आन के सीक्वेल के लिए पहली बार व्यावसायिक रूप से प्रशिक्षण ले रही हैं।
श्रद्धा कपूर ने कहा मैं गाना गाना पसंद करती हूं लेकिन मैंने रॉक ऑन-2 से पहले कभी ट्रैनिंग नहीं ली। इस फिल्म के लिए मैं रॉक की ट्रैनिंग ले रही हूं।
गौरतलब है कि रॉक ऑन-2 वर्ष 2008 में प्रदर्शित फिल्म रॉकऑन की सीक्वेल है। फिल्म में फरहान अतर अर्जुन रामपाल, प्राची देसाई की अहम भूमिका है ।
Sunday, July 05, 2015 12:30 IST