बॉलीवुड की रॉकस्टार गर्ल नरगिस फाखरी सिल्वर स्क्रीन पर संगीता बिजलानी का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं। बॉलीवुड की जानीमानी फिल्मकार एकता कपूर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहमद अजहरुद्दीन के जीवन पर फिल्म बना रही है।
फिल्म में अजहर का किरदार इमरान हाशमी निभा रहे हैंं।
फिल्म में अजहर की पहली पत्नी नौरीन का किरदार प्राची देसाई निभा रही हैं। पिछले काफी समय से फिल्म में अजहर की दूसरी पत्नी संगीता बिजलानी के किरदार के लिये अभिनेत्री तलाश की जा रही है।
इसके लिए कई हीरोइनों से संपर्क किया जा चुका है, लेकिन किसी के भी साथ बात नहीं बन पाई है। चर्चा है कि अब इस फिल्म के लिए नरगिस फाखरी को साइन कर लिया गया है।
नरगिस दिखने में, स्टाइल और ग्लैमर के हिसाब से सही हैं। नरगिस इस भूमिका को आत्मसात करने के लिए कुछ कार्यशालाओं में हिस्सा लेंगी ।.इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरु होगी ।
Sunday, July 05, 2015 15:30 IST