Bollywood News


सिम्पसन टी-शर्ट देख भड़क उठे अक्षत वर्मा

सिम्पसन टी-शर्ट देख भड़क उठे अक्षत वर्मा
'डेली बेली' फिल्म की कहानी लिखकर ख्याति पाने वाले अक्षत वर्मा अपनी आगामी फिल्म 'बांबेरिया' के सेट पर एक शख्स पर उसकी टी-शर्ट की वजह से भड़क उठे।

अक्षत इसमें आरिफ हुसैन नामक निर्देशक की भूमिका निभाएंगे। आउटडोर शूटिंग के दौरान अक्षत वहां मौजूद गोपी अहुजा नामक व्यक्ति की टी-शर्ट देखकर चिढ़ गए।

गोपी से टी-शर्ट बदलने को भी कहा गया, लेकिन उन्होंने तोहफे में मिली टी-शर्ट बदलने से इंकार कर दिया।

दरअसल, टी-शर्ट पर एनीमेटिड धारावाहिक 'द सिम्पसन' का काल्पनिक किरदार 'होमर सिम्पसन' बना हुआ था।

कुछ लोगों को लगता है कि अक्षत, होमर सिम्पसन जैसे लगते हैं। अक्षत और गोपी के बीच तनातनी देख फिल्म की निर्देशक प्रिया सुकन्या भी गर्म हो गईं।

उन्होंने दोनों को आपस में बैठकर मामला सुलटाने को कहा, जिसके बाद आखिरकार दोनों शांत हो गए। सुकन्या ने एक बयान में कहा, ''मैं स्वीकार करूंगी। दरअसल होमर सिम्पसन की टीशर्ट के जरिए अक्षत के साथ मजाक कर रही थी। वह पहले इसे हंसी-मजाक में लेते दिखे और उसके बाद आपा खो बैठे तथा आसपास मौजूद लोगों से धक्का-मुक्का शुरू कर दी।

End of content

No more pages to load