बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'ब्रदर्स' में मौजूद करीना कपूर के आइट सान्ग 'मेरा नाम मैरी' का टीजर साझा किया। अक्षय ने 30 सेकंड का यह टीजर सोमवार को ट्विटर पर साझा किया।
इसमें करीना की पीठ कैमरे की ओर है। उन्होंने चमकती सिल्वर की पोशाक पहनी हुई है।
अक्षय ने टीजर के साथ लिखा, "यहां 'ब्रदर्स' के 'मेरा नाम मैरी' का विशेष टीजर हाजिर है। लुत्फ उठाएं।"
करण मल्होत्रा निर्देशित 'ब्रदर्स' हॉलीवुड फिल्म 'वॉरियर' (2011) का आधिकारिक रीमेक है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकलिन फर्नाडीज और जैकी श्रॉफ भी हैं। फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।
Wednesday, July 08, 2015 10:30 IST