एक पाकिस्तानी बच्चा लाईन ऑफ़ कंट्रोल (LOC) पार कर गलती से भारत में आ गया था। लेकिन भारतीय सेना ने उस बच्चे का अच्छे से ख्याल रखा और फिर पाकिस्तान के कंट्रोल रूम में इक्तिला कर उसे सही सलामत पाकिस्तान के हवाले कर दिया।
जब कबीर खान और सलमान खान ने इस खबर के बारे में सुना तो वे बेहद खुश हुए। कबीर ने तो ट्वीट भी किया इस खबर को लेकर। सूत्रों के मुताबिक़ सलमान ने भी भारतीय सेना की बहुत तारीफ की कि कैसे उन्होंने इतना बेहतरीन काम किया।
सबसे दिलचस्प बात ये है कि कबीर और सलमान की जल्द ही रिलीज़ होने वाली फिल्म बजरंगी भाईजान की कहानी भी कुछ ऐसी ही कहानी है। दरअसल फिल्म में एक पाकिस्तानी बच्ची भारत में आ जाती और फिर कैसे सलमान उसे उसके परिवार से मिलाने के लिए पाकिस्तान जाते हैं।
ये एक महज़ इत्तेफ़ाक़ है कि ऐसा कुछ अभी ही हुआ है जब कबीर की फिल्म रिलीज़ पर है। उन्होंने यहाँ तक कि अपने ट्वीट में भी मज़े लेते हुए कहा कि ये बजरंगी भाईजान के लिए कोई प्रमोशनल रणनीति नहीं है।
Wednesday, July 08, 2015 14:30 IST