अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने ट्विटर पर प्रशंसकों के साथ एक लाइव चैटिंग के दौरान अभिनेता अर्जुन कपूर की ओर से आए सवाल के जवाब में बड़े प्यार से कहा कि उन्होंने 'इशकजादे' में लेकर उनकी जिंदगी बदल दी। परिणीति ने ट्विटर पर 50 लाख से अधिक फॉलोअर्स बनने के उपलक्ष्य में लाइव चैट करने का फैसला लिया।
परिणीति अपने फॉलोअर्स से चैट कर रही थीं। उसी दौरान अर्जुन ने उनसे कहा कि वह दुनिया को बताएं कि कैसे उन्होंने उनकी जिंदगी बदल दी। अर्जुन ने मंगलवार को ट्वीट में लिखा, `हैलो मैडम! जरा मेरी तरफ ध्यान दें। कृपया दुनिया को बताएं कि कैसे मैंने आपकी जिंदगी बदल दी। आप बाद में चैट कर सकती हैं..यह खबर बहुत महत्वपूर्ण है।` इसके जवाब में परिणीति (26) ने लिखा, `बाबा आप मेरी दुनिया हैं। मेरी दुनिया आपके मुझे 'इशकजादे' के लिए चुनते वक्त बदल गई। तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं।` 'इशकजादे' (2012) में अर्जुन तथा परिणीति मुख्य भूमिका में नजर आए।
Thursday, July 09, 2015 10:30 IST