वत्स ने बताया कि अमिताभ फिल्म की विषय-वस्तु और विचार से काफी प्रभावित हुए और कहा कि यह बहुत बढ़िया है।
फिल्म 'आई एम मिस्टर मदर' की कहानी एक पुरुष के गर्भाधान के बारे में है। इस फिल्म के माध्यम से महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान होने वाली परेशानियों और दिक्कतों के बारे में बताया गया है। फिल्म देश में गर्भवती महिलाओं की मौत के आंकड़े की तरफ भी ध्यान खींचती है।
फिल्म काफी बेबाक है और प्रेम एवं निराशा की पृष्ठभूमि में मानवीय रिश्तों, संवेदनाओं और भावनाओं का गंभीर चित्रण करती है।
फिल्म में वत्स के साथ अभिनेत्री मुनमुन गुहा और निशि सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म 24 जुलाई को सिनेमाघरों में आ रही है।