फिल्मोद्योग में सुधार की ज्यादा जरूरत : पूजा भट्ट

Thursday, July 16, 2015 21:30 IST
By Santa Banta News Network
कई फिल्मकार केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की कार्यप्रणाली और व्यावहारिकता की आलोचना कर चुके हैं, लेकिन मशहूर अभिनेत्री-फिल्मकार पूजा भट्ट कहती हैं कि सिनेजगत को भी अब भी बहुत सुधार करने की जरूरत है।

पूजा ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्मोद्योग अब भी एक बच्चे की तरह है। आपका उस स्तर (सेंसर बोर्ड) तक पहुंचने से पहले अपने खुद के समुदाय से लडम्ना मजाक नहीं है। इसलिए मुझे लगता है कि न केवल सेंसर बोर्ड को बल्कि सर्वप्रथम फिल्मोद्योग को बहुत सुधार करना होगा।

बीते वर्षों में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को 'अनफ्रीडम' जैसी फिल्मों पर प्रतिबंध लगाने और फिल्मों में वैधानिक चेतावनी जारी करने को जरूरी बनाए जाने के चलते कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है।

'दिल है के मानता नहीं', 'सड़क', 'सर', 'जख्म' और 'तमन्ना' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से प्रभाव छोड़ने वाली पूजा ने कहा कि फिल्मोद्योग के लोगों को समस्याओं को लेकर अकेले-अकेले संघर्ष करने की बजाय एकजुट होकर संघर्ष करना चाहिए।

पूजा ने कहा, ''हम सिर्फ अपनी-अपनी लड़ाई लड़ते हैं। मेरे ख्याल से हमें उस तरह समझने की जरूरत है।''

पूजा (43) ने बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री करियर की शुरुआत 'डैडी' (1989) से की और 2004 में 'पाप' निर्देशन की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने 'हॉलीडे', 'धोखा', 'कजरारे' और 'जिस्म 2' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। यही नहीं, उन्होंने फिल्में भी बनाईं।

अपनी फिल्मों में बोल्ड दृश्यों को शामिल करने के लिए जानी जाने वाली पूजा का मानना है कि दर्शक हमेशा से बोल्ड और प्रयोगधर्मी विषयों के लिए तैयार रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमने जब 'जिस्म' या 'सड़क' की, तो लोगों ने कहा कि यह नहीं चलेगी। लेकिन यह चली और इसे किसने अपनाया? दर्शकों ने अपनाया। दर्शक हमेशा तैयार थे। फिल्म बनाने वाले लोग ही यह मानते हैं कि वे (दर्शक) इसके लिए तैयार नहीं हैं। हमें बड़े होने की जरूरत है।
'भक्षक' उन पत्रकारों को मेरा ट्रिब्यूट है जो सब कुछ बलिदान कर देते हैं: भूमि पेडनेकर!

युवा बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर, जो वर्तमान में भक्षक में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए सभी और से मिलने वाली सराहना और प्यार का आनंद ले

Friday, March 08, 2024
बॉडी शेमिंग पर विद्या बालन ने लोगों को ऐसे लिया आड़े-हाथ, इन्टरव्यू में कही ये बात!

इस समय बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा विद्या बालन अपनी आगामी फिल्म 'शेरनी' को लेकर काफी सुर्ख़ियों में चल रही हैं| हाल ही...

Saturday, June 12, 2021
'मैंने अब तक अपने करियर में सबसे कठिन भूमिका निभाई है': नेल पॉलिश पर मानव कौल

ZEE5 की आगामी फिल्म नेल पॉलिश के जबसे फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर जारी हुए हैं तब से यह शहर में चर्चा में रही है। कोर्ट रूम ड्रामा में रहस्य...

Tuesday, December 22, 2020
ZEE5 के ब्लैक विडोज़ पर स्वस्तिका मुखर्जी, 'उम्मीद है शो दर्शकों द्वारा पसंद किया जायेगा'

ZEE5 की बहुप्रतीक्षित शो ब्लैक विडो अपनी रिलीज़ के करीब है। यह शो फिनिश सीरीज़ का आधिकारिक रूपांतरण है और इसमें मोना सिंह, शरद केलकर...

Friday, December 18, 2020
'संजय दत्त दिल से अभी भी बच्चे हैं': तोरबाज़ अभिनेता राज सिंह अरोड़ा

तोरबाज़ में एक क्रिकेट कोच का किरदार निभाने वाले अभिनेता राज सिंह अरोरा का कहना है कि अभिनेता संजय दत्तजी अभी भी दिल से से बच्चे है। इस...

Wednesday, December 16, 2020
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT