बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने उनकी आगामी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को पाकिस्तान में रिलीज की अनुमति देने के लिए वहां के सेंसर बोर्ड का आभार जताया है।
उन्होंने भारत तथा पाकिस्तान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों से इस फिल्म को देखने का अनुरोध किया है। सलमान ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर गुरुवार को पाकिस्तान सरकार का आभार जताया।
उन्होंने ट्वीट किया, "उदारता दिखाने के लिए पाकिस्तान सेंसर बोर्ड का शुक्रिया। मुझे खुशी होगी अगर दोनों देशों के प्रधानमंत्री इसे देखें, क्योंकि बच्चों के प्रति प्यार सभी सीमाओं से ऊपर होता है।"
कबीर खान निर्देशित 'बजरंगी भाईजान' में करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएंगे। इसके कुछ दृश्यों को हटाए जाने के बाद इसे पाकिस्तान में रिलीज किया जाएगा।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, पाकिस्तान के सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर्स (सीबीएफसी) के अध्यक्ष मोबाशिर हसन ने कहा, "कुछ कांट-छांट के साथ बजरंगी भाईजान को ईद पर रिलीज करने की अनुमति दे दी गई।"
फिल्म की कहानी एक हिंदू युवक की है जो पाकिस्तान की मूक-बधिर लड़की को उसके देश वापस ले जाने के मिशन पर लगा हुआ है।
भारत तथा पाकिस्तान के अलावा यह फिल्म 50 देशों के 5,000 सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज हुई।
Saturday, July 18, 2015 22:30 IST