हिंदी सिनेमा के महानायक और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को बच्चों के सामान के ऑनलाइन स्टोर 'फर्स्टक्राइ डॉट कॉम' ने अपना ब्रांड एंबेस्डर घोषित किया है।
वर्ष 2010 में शुरू हुआ 'फर्स्टक्राइ डॉट कॉम' में बच्चों की जरूरतों के सभी सामान उपलब्ध हैं। इसके उत्पाद ऑनलाइन और मोबाइल सहित 125 ऑफलाइन स्टोर में भी उपलब्ध है। अमिताभ के साथ करार कर कंपनी ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं और ग्राहकों तक पहुंच बनाना चाहती है। अमिताभ खुद भी दो बच्चों के नाना और एक के दादा हैं।
'फर्स्टक्राइ डॉट कॉम' में मार्केटिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज जैन ने ब्रांड के प्रचार अभियान के बारे में कहा, "फर्स्टक्राइ डॉट काम एक ऐसा ब्रांड है, जो बच्चों की देखभाल और परवरिश के मामले में भारतीय अभिभावकों की मौजूदा जानकारी और अनुभव से कहीं परे उनके लिए विकल्प और संभावनाएं मुहैया कराता है।"
आगे उन्होंने कहा, "जब बच्चों, उनके दादा-दादी, नाना-नानी, माता-पिता या दूसरे रिश्तेदारों तक पहुंच बनाने की बात आती है, तो अमिताभ बच्चन सबसे उपयुक्त हस्ती हैं, जो फर्स्टक्राइ डॉट कॉम की उपभोक्ताओं तक पहुंच बना सकत हैं।"
Saturday, July 18, 2015 21:30 IST