फिल्म 'चल पिक्चर बनाते हैं' से चर्चा में आए निर्देशक प्रीतीश चक्रबर्ती अपनी अगली फिल्म 'मंगल हो' के साथ तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में अनु कपूर एक सनकी, लेकिन तेजतर्रार वैज्ञानिक की भूमिका में नजर आएंगे। अनु कपूर ने कहा है कि मैं एक वैज्ञानिक के किरदार में हूं, जो यह पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि क्या मंगल पर जीवन है। इसी के साथ हम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या जीवन में सबकुछ मंगलमय यानी अच्छा है।
प्रीतीश ने कहा है कि वैज्ञानिक का किरदार बिल्कुल पागल है। 'मंगल हो' मिशन उसके दिमाग की उपज है। वह मंगल ग्रह का भगवान बनना चाहता है। फिल्म का मूल विषय एक जोड़े को मंगल पर भेजना और वहां सभ्यता का विकास करना है।
Saturday, July 18, 2015 20:30 IST