बॉलीवुड निर्देशक शकुन बत्रा की आगामी फिल्म 'कपूर एंड संस' अगले साल 18 मार्च को प्रदर्शित होगी। इसमें आलिया भट्ट, फवाद खान तथा सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं।
इस रोमांटिक फिल्म का निर्माण फिल्म निर्माता करण जौहर ने किया है, जिसमें आलिया भट्ट तथा सिद्धार्थ अपनी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के बाद एक बार फिर साथ नजर आएंगे।
करण जौहर (43) ने फिल्म के प्रदर्शन की तारीख की घोषणा ट्विटर पर की। उन्होंने ट्वीट किया, "सिद्धार्थ, फवाद खान तथा आलिया भट्ट अभिनीत व शकुन बत्रा निर्देशित फिल्म 'कपूर एंड संस' 18 मार्च, 2016 को प्रदर्शित होगी।"
इसके बाद रोमांचित आलिया ने ट्वीट किया, "कपूर एंड संस 18 मार्च को प्रदर्शित होगी। अब और इंतजार नहीं होता।"
Saturday, July 18, 2015 18:30 IST