शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी फिल्म 'दिलवाले' से रुपहले पर्दे पर वापसी कर रही है, जिसे लेकर वरुण धवन खासे उत्साहित हैं। इस फिल्म में वरुण भी काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने जब शाहरुख और काजोल को साथ देखा तो वह पलकें झपकाना भूल गए।
वरुण ने कहा, "जब मैंने काजोल और शाहरुख को साथ देखा तो पलकें झपकाना भूल गया। मैं बस उन्हें देखे जा रहा था। मुझे लगता है कि ऐसा ही दर्शकों को भी लगेगा, जब वे पर्दे पर इस रोमांटिक जोड़ी को फिर साथ देखेंगे।"
शाहरुख और काजोल ने पहले साथ में 'बाजीगर', 'करण अर्जुन', 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है' और 'कभी खुशी कभी गम' में साथ काम किया है। उन्होंने आखिरी बार 2010 में 'माई नेम इज खान' में काम किया था।
वरुण कहते हैं कि 'दिलवाले' शाहरुख तथा काजोल के प्रशंसकों एक तोहफे की तरह है।
Saturday, July 18, 2015 17:30 IST