फिल्म 'कपूर एंड संस' में अभिनेता फवाद खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच आलिया भट्ट को लेकर जंग नहीं होगी, बल्कि इन दोनों के बीच बेहतर लेखक होने को लेकर संघर्ष होगा। फवाद ने कहा, `फिल्म में सिद्धार्थ और मैं भाई हैं। हम दोनों लेखक के रूप में एक-दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगे।`
उन्होंने फिल्म के बारे में कहा, `कपूर एंड संस में अन्य बड़े अभिनेता भी हैं। इनमें सिद्धार्थ, आलिया, ऋषि कपूर, रत्ना पाठक शाह, रजत कपूर शामिल हैं। ये सभी बेहतरीन हैं। हमें उम्मीद है कि यह अगले साल अप्रैल से पहले प्रदर्शित हो जाएगी।`
इस फिल्म का निर्देशन शकुन बत्रा ने किया है और निर्माण धर्मा प्रॉडक्शन के तहत किया गया है।
फवाद ने अपनी आगामी फिल्मों के बारे में बताया, `मैं अन्य फिल्म निर्माताओं के संपर्क में भी हूं, लेकिन अभी कुछ तय नहीं हुआ है।
Saturday, July 18, 2015 16:30 IST