साथ ही फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने 'पीके' का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे तेज 100 करोड़ रुपये कमाने का खिताब अपने नाम किया है। सलमान खान फिल्म्स और रॉकलीन वेंकटेश के सह-निर्माण में बनी कबीर खान निर्देशित 'बजरंगी भाईजान' एक भारतीय युवक और मूक-बधिर पाकिस्तानी बच्ची के बीच लगाव व स्नेह के बारे में है।
फिल्म में पाकिस्तानी बच्ची की भूमिका हर्षाली मल्होत्रा ने निभाई है। सलमान खान फिल्म्स के एक सूत्र ने बताया, "फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने पहले सप्ताह में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। फिल्म ने शुक्रवार को 27.25 करोड़ रुपये, शनिवार को 36.60 करोड़ रुपये और रविवार को फिल्म ने 38.75 करोड़ रुपये कमाए।"
फिल्म के वितरक इरोज इंटरनेशनल हैं। फिल्म की कहानी एक भारतीय व्यक्ति के बारे में है, जो परिवार से बिछड़ी मूक-बधिर पाकिस्तानी बच्ची को उसके देश व घर पहुंचाने का बीड़ा उठाता है। फिल्म में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि नफरत को कैसे प्यार से जीता जा सकता है।
व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने भी 'बजरंगी भाईजान' की दमदार शुरुआती कमाई का आंकड़ा ट्विटर पर साझा किया और लिखा, "फिल्म 'बजरंगी भाईजान' सलमान खान की आठवीं फिल्म है, जिसने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है।"