फराह खान की ईद पार्टी में सुशांत सिंह राजपूत

Wednesday, July 22, 2015 21:30 IST
By Santa Banta News Network
फराह खान की वार्षिक ईद पार्टी का हमेशा ही चर्चा में होती है। इस साल फराह ने अपने फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों संग अपने घर इस पार्टी का आयोजन किया जिसमे घर के बने खास पकवान बने थे। फराह की इस पार्टी में कई हस्तिया शामिल हुई जैसे अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता कपूर , अर्जुन कपूर, सुशांत सिंह राजपूत , सानिया मिर्जा , सोनू सूद तथा फिल्म मेकर विकास बहल , अनुराग कश्यप तथा रितेश देशमुख और जेनेलिया , श्रिष्टि और समीर आर्या , तब्बू , जैकी श्रॉफ , साजिद खान, चंकी पांडे, और मनोज बाजपेयी, यह फ़िल्मी सितारे फराह की ईद पार्टी का हिस्सा बने।

सुशांत सिंह राजपूत ज्यादा तर पार्टी और सोशल इवेंट्स पर दिखाई नहीं देते लेकिन वे खास तौर पर वे इस पार्टी का हिस्सा बने। सुशांत भी फराह की तरह बहुत ही फूडी है और यह बात फराह भी जानती है। इस पार्टी में अभिनेता जैकी श्रॉफ भी मौजूद थे उन्होंने सुशांत को सरहाया और उनके काम की तारीफ की। इस पार्टी में सुशांत सिंह अभिनेता अनिल कपूर से मिले दोनों की बीच अच्छा बॉन्ड देखा गया , इस दौरान दोनों भी फिटनेस पर बात करते दिखाई दिए , सुशांत सिंह अनिल कपूर के फिटनेस के राज जानना चाहते थे और अनिल कपूर ने भी खुले दिल से उनके फिटनेस के बारे कई बाते सुशांत संग साँझा की।

यह पार्टी सुशांत के लिए बेहद खास रही वे इस पार्टी में उनकी पसंदीदा अभिनेत्री तब्बू से मिले , इस समय सुशांत पर उनके फैन बॉय बन गए , क्यूंकि सुशांत तब्बू के बहुत बड़े फैन है , सुशांत को तब्बू संग काम करने का मौका मिला सकता था अगर तब्बू डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी फिल्म के हिस्सा बनती पर वे इस फिल्म का हिसा बनते बनते रह गयी थी।
बॉलीवुड क्यूट कपल किआरा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बने ममी-पापा, बेटी होने की ख़ुशी फैन्स के साथ साँझा!

कुछ समय पहले मेट गाला 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री किआरा आडवाणी ने सबका ध्यान

Wednesday, July 16, 2025
रकुल प्रीत सिंह ने 'दे दे प्यार दे 2' के व्यस्त शूट शेड्यूल से हट कर- योग में लगाया ध्यान, तस्वीरें वायरल!

रकुल प्रीत सिंह बहुप्रतीक्षित सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के

Wednesday, July 16, 2025
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी- जो आने वाले समय बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं!

इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी की जानकारी देने वाले हैं| जो आने वाले समय में ओटीटी और बड़े

Wednesday, July 16, 2025
वाणी कपूर स्टारर थ्रिलर ओटीटी डेब्यू 'मंडला मर्डर्स' का मजेदार ट्रेलर रिलीज़- नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर!

नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) अपनी बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज़, मंडला मर्डर्स, 25 जुलाई

Wednesday, July 16, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025