मंदना करीमी जो एकता कपूर की सेक्स कॉमेडी फिल्म क्या कूल हैं हम से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही हैं वे आश्चर्यचकित रह गयी जब उन्हें एक फैन ने हॉलीवुड स्टार लिज हर्ले समझा लिया।
मंदना जो ईरान से हैं वो एक सफल मॉडल भी रह चुकी हैं। वे इस फिल्म में तुषार कपूर और आफताब शिवदासानी के ऑपोसिट नज़र आएँगी क्या कूल हैं हम 3 में। जैसे ही फिल्म क्या कूल हैं हम 3 की घोषणा की गयी वैसे ही मंदना हर अख़बार की सुर्ख़ियो में आ गयी कि वे हॉलीवुड स्टार लिज हर्ले जैसी दिखती हैं।
सूत्रों का कहना है कि " भी हालही में मंदना इस्ताम्बुल गयी थी जहा पर एक फीमेल फैन ने उन्हें हॉलीवुड स्टार लिज हर्ले समझ कर फोटो के लिए अप्रोच किया, जब मंदना ने उस फैन को अपनी पहचान बताई तो वो आश्चर्यचकित रह गयी कि ये तो एकदम हॉलीवुड स्टार जैसी दिख रही है।
Wednesday, July 22, 2015 18:30 IST