उन्होंने कहा, "ऐसी कई फिल्में हैं, जिनमें साधारण परिस्थितियों में असाधारण संबंध दिखाए जाते हैं, लेकिन इस फिल्म में असाधारण परिस्थितियां हैं, तो आपको उन्हें समझने के लिए साधारण होना पड़ेगा।"
फिल्म 'बैंगिस्तान' की कहानी दो आतंकवादियों के बारे में है, जो दूसरे समुदाय के खात्मे के लिए अपना धर्म बदलने का नाटक करते हैं। फरहान अख्तर एवं रितेश सिधवानी के सह-निर्माण में बनी फिल्म का निर्देशन करण अंशुमान ने किया है। फिल्म में पुलकित सम्राट ने भी काम किया है।
रितेश को हास्य भूमिकाओं में बेहतर अभिनय के लिए जाना जाता है और पुलकित के लिए रितेश के साथ काम करने का यह मौका किसी रोमांच से कम नहीं था।
पुलकित ने कहा, "फिल्म 'बैंगिस्तान' में मैंने पहली बार रितेश के साथ काम किया, तो बेहद उत्साहित हूं। फिल्म की कहानी काफी बढ़िया है। इसमें एक गंभीर मुद्दे को हल्के-फुल्के अंदाज में समाज के सामने लाया गया है।"
फिल्म 31 जुलाई को सिनेमाघरों में आ रही है।