विभिन्न फिल्मों में अपने लुक के साथ अलग-अलग प्रयोग के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हेयर केयर ब्रांड पैंटीन की नई ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं।
अनुष्का ने एक बयान में कहा, "अपने बालों के साथ प्रयोग करने से मुझे बेहद प्यार है, चाहे यह वर्तमान में मेरा वोब हो या फ्रींज कट या अपने बालों को डाई करना। व्यस्त कार्यक्रमों व जीवनशैली के कारण मेरे बालों को बेहद रसायनों, स्टाइलिंग ट्रीटमेंट तथा प्रदूषण, धूल व गर्मी से गुजरना पड़ता है।" उन्होंने कहा, "जब पैंटीन ने मुझसे संपर्क किया, तो मुझे इस बारे में शक था कि जो वह बोलता है, क्या वह पूरा कर पाएगा। क्या पैंटीन सबसे बेहतरीन साबित होगा? मैं जैसा चाहती हूं, क्या यह बालों को वैसा कर पाएगा?"
नुष्का ने कहा, "पैंटीन इस्तेमाल करने के बाद मैंने अपने बालों में फर्क पाया। मेरे बाल स्वस्थ व मुलायम हो गए और क्या चाहिए? मुझे ये परिणाम तत्काल मिले।"
Thursday, July 23, 2015 19:30 IST