स्लिप डिस्क की समस्या से जूझ रहे मशहूर हास्य कलाकार-अभिनेता कपिल शर्मा अपने शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की टीम के साथ अमेरिका-कनाडा दौरे पर रवाना हो गए हैं।
कपिल ने डॉक्टर की सलाह पर आराम करने के लिए कुछ समय के लिए शो से ब्रेक लिया है। उन्होंने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, ''अब अमेरिका-कनाडा दौरा शुरू। बाकी पूरा पागल गैंग अगली उड़ान से आ रहा है। हमें शुभकामनाएं दें।''
कपिल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि वह (कपिल) अब बेहतर हैं और उनके जुलाई के आखिर या अगस्त की शुरुआत में दौरे से लौटने की उम्मीद है।
कपिल अपने शो की टीम को लेकर पहली बार विदेश दौरे पर नहीं गए हैं। वह इससे पहले शो के लिए विशेष कड़ियां शूट करने के लिए दुबई जा चुके हैं।
Thursday, July 23, 2015 18:30 IST