नवाज़ुद्दीन आज कल बेहद खुश नज़र आ रहे है।फ़िल्म बजरंगी भाईजान में उनके द्वारा निभायी गई भूमिका की जमकर तारीफ हो रही है।पिछले हफ्ते नवाज़ की मुख्य भूमिका में अभिनीत फ़िल्म मांझी:द माउंटेन मैन का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है,और उसे बेहद जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है और यह फ़िल्म नवाज़ की अब तक की प्रतीक्षित फिल्मो की सूची में सबसे आगे है।
बजरंगी भाईजान में एक टीवी पत्रकार की दमदार भूमिका और माउंटेन मैन में दुबला-पतला पहाड़ को भी फाड़ देने वाले मांझी का मजबूत किरदार निभाने वाला यह अभिनेता आज अपनी विविध भूमिकाओं को जीता हुआ दर्शकों के सामने अपने अभिनय के रंगों से एक अलग ही तस्वीर खींचता नज़र आता है।
अपनी सफलता से अभिभूत, नम्र नवाज़ ने कहा क़ि वाकई यदि आपको आपके अच्छे काम के लिए तारीफ मिलती है तो दिल खुश हो जाता है।उन्होंने कहा कि जिस तरह से मांझी के ट्रेलर को रिस्पांस मिल रहा है उसे लेकर वह बेहद खुश और उत्सुक है।
फ़िल्म मांझी : द माउंटेन मैन के ट्रेलर को सिर्फ कुछ ही दिनों में 30 लाख के करीब हिट मिल चुके हैं और इस आंकड़े पर कहा जा सकता है... जानदार...जबरदस्त... ज़िंदाबाद...!!!
Friday, July 24, 2015 11:30 IST