तारीफों से बढ़ी 'मसान' की कमाई

Wednesday, July 29, 2015 19:30 IST
By Santa Banta News Network
हिंदी सिनेमा जगत की उम्दा फिल्मों में से एक और तकनीकी रूप से बेहद शानदार कही जा रही हालिया रिलीज फिल्म 'मसान' ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया व्यवसाय किया। माना जा रहा है कि दर्शकों की तारीफों ने फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की आमद और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई में इजाफा किया है।

दृश्यम फिल्म्स, फैंटम फिल्म्स, मैकास्सर प्रोडक्शन और सिखिया एंटरटेंमेंट के सह-निर्माण में बनी 'मसान' शुक्रवार, 24 जुलाई को भारतीय सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई है। दृश्यम फिल्म्स के सीईओ शिलादित्य बोरा ने एक बयान में कहा, `पीवीआर, सिनेमैक्स जैसे बड़े सिनेमाघरों में शुक्रवार सुबह 17.5 से 18 फीसदी दर्शक फिल्म देखने पहुंचे। बाद में यह आंकड़ा 24 फीसदी तक बढ़ा और शनिवार को 37.4 फीसदी तक पहुंचा।`

दृश्यम फिल्म्स के मनीष मुंद्रा ने बताया, `फिल्म को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया, दर्शकों की तारीफ और सकारात्मक समीक्षा की वजह से शहरी क्षेत्र के सिनेमाघरों में शनिवार को फिल्म हाउसफुल रही।` फैंटम फिल्म्स के विक्रम मोटवानी ने भी फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा, `फिल्म की प्रशंसा ने इसे चर्चा में ला दिया और शनिवार को फिल्म की टिकटों की कमाई दोगुनी हो गई।`

नीरज घेवन निर्देशित 'मसान' में ऋचा चड्ढा, संजय मिश्रा, विकी कौशल, श्वेता त्रिपाठी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
2024 के अंत से पहले काशिका कपूर ने 3 बड़े प्रोडक्शन्स की बॉलीवुड फिल्में करी साइन!

2024 एक झपकी में गुजर गया। काशिका कपूर वापस मुड़कर देखती हैं कि यह साल उनके लिए कितना शक्तिशाली और आभारी रहा। जेन-ज़ी स्टार के लिए यह साल कुछ खास था, जिसमें नए अनुभव, काम, शूट्स, रिलीज़

Tuesday, December 24, 2024
पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने दिलजीत-एपी ढिल्लों विवाद के बीच दिखाया भाईचारा!

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो दिग्गज दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच चल रहे तूफान के बीच, मशहूर पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने इस विवाद पर अपनी बात रखी है। अपनी हिट्स और विशिष्ट स्टाइल के लिए

Tuesday, December 24, 2024
रूपाली गांगुली ने 24वें ITA अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर बेटे संग वॉक से जीता दिल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी (ITA) अवॉर्ड्स में इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री का शानदार जश्न मनाया गया। यह इवेंट स्टार्स, स्टाइल और बेहतरीन परफोर्मेंसेज से भरपूर था। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म और

Tuesday, December 24, 2024
टीवी स्टार सिद्धार्थ और सुमेध करेंगे ITA अवॉर्ड्स में अपनी परफॉर्मेंस से धमाल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) 2024 की रात पूरी तरह से ग्लैमर, मस्ती और एंटरटेनमेंट से भरी थी, जिसमें टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहतरीन टेलेंटस का जश्न मनाया गया। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म

Tuesday, December 24, 2024
बिग बी से लेकर अक्षय तक सभी मशहूर हस्तियों ने दी श्याम बेनेगल को विनम्र श्रद्धांजलि!

बीती रात भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय फिल्म निर्माता, लेखक और निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन हो गया है। अपनी जिंदगी के 90 साल पुरे कर चुके श्याम बेनेगल काफी समय से किडनी की एक जानलेवा

Tuesday, December 24, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT