Thursday, July 30, 2015 20:30 IST
By Santa Banta News Network
अभिनेता-गायक-फिल्मकार फरहान अख्तर का कहना है कि वह एक फिल्म को 'हल्की-फुल्की या गंभीर' फिल्म के रूप में नहीं देखते। उनके लिए बस कहानी अच्छी होनी चाहिए। फरहान ने कहा, `मैं एक फिल्म को गंभीर या हल्के-फुल्के मिजाज की फिल्म के रूप में नहीं देखता। मेरी नजर में कहानी अच्छी होनी चाहिए और हमें कुछ नया, एक नई संस्कृति और नए किरदार मिलने चाहिए। यथासंभव वास्तविकता पर आधारित फिल्म हमेशा सराही गई है।`
फरहान, नीरज घेवन निर्देशित हालिया रिलीज 'मसान' से बहुत प्रभावित हुए हैं। उन्होंने इसे 'कला का नमूना' बताया।
उन्होंने कहा, `यह एक कमाल की फिल्म है। असल मायने में कला का एक नमूना है। निर्देशक नीरज घेवन, सभी कलाकार और इस फिल्म पर काम करने वाले सभी लोगों को मेरी ओर से तहेदिल से बधाई हो। फिल्मकारों की बिरादरी का हिस्सा होने पर आपको इस तरह की फिल्म पर गर्व महसूस होता है। जिन्होंने अब तक फिल्म नहीं देखी है, मैं उन्हें इसे देखने की सलाह देता हूं।`