बॉलीवुड में फिल्म वेलकम बैक से डेब्यू कर रही है अंकिता श्रीवास्तव। वे इस
फिल्म में नाना पाटेकर और अनिल कपूर संग रोमांस करती हुई नजर
आएँगी। वे कहती है में कभी श्रीदेवी मैडम से मिली नहीं हु पर में उनकी बहुत
बड़ी फैन हु।
सूत्रों के मुताबिक अंकिता ने कई बार चांदनी फिल्म देखी है। वे बखूब
श्रीदेवी की तरह एक्टिंग करने की कोशिश भी करती है। जब वेलकम बैक के ऑडिशंस
हो रहे थे तभी अंकिता ने चांदनी फिल्म में श्रीदेवी के रोल की नक़ल की यह
एक्टिंग निर्माता फ़िरोज़ नाडीयाडवाला और निर्देशक अनीज बज्मी को खूब पसंद आयी।
ऑडिशन के बाद ही अंकिता को फिल्म वेलकम बैक में नजफगढ़ की राजकुमारी का किरदार
मिला।
निर्देशक अनीज बज्मी कहते है " हमने जब अंकिता की चांदनी के रूप में एक्टिंग
देखि बहुत अच्छी लगी , फ़िरोज़ भाई को वह असल चांदनी लगी तो हम दोनों ने उनके
किरदार को भी चांदनी यह नाम दे दिया।
Wednesday, August 05, 2015 13:30 IST