विद्या अपने फैमिली से डिजिटली जुड़ी। वे उनसे उस डिजिटल एप के जरिए बातें भी करती है। जब विद्या हांगकांग में वे उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ वर्क ट्रिप पर थी तब वे फैमिली और दोस्तों के साथ स्मार्ट फोन के एप से जुडी हुई थी।
विद्या इस एप द्वारा उनकी तस्वीरें तस्वीरें अपने फैमिली और दोस्तों को भेज
रही थी। वे इस एप्लीकेशन को बहुत एन्जॉय कर रही है। अब विद्या विचार कर रही
है की वे भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर उनके हर एक फैन से बात करे।
सूत्रों के मुताबिक विद्या कुछ समय से व्हाट्स ऍप इस्तेमाल कर रही है और
इस से वे अपने फैमिली से लगातार संपर्क में रहती है। उन्हें अब ऍप के फायदे
जान लिए है और इसी लिए वे अब ट्विटर और इंस्टाग्राम से जुड़कर अपने सभी फैंस के
करीब पहुँच जाएगी।
Wednesday, August 05, 2015 14:30 IST