Wednesday, August 05, 2015 15:30 IST
By Santa Banta News Network
अभिषेक बच्चन.अपनी टीम पिंक पैंथर के लिए फिल्म आल इस वेल की स्पेशल स्क्रीनिंग रखेंगे।
अभिषेक बच्चन जो इन दिनों डायरेक्टर उमेश शुक्ल के साथ अपनी आगामी फिल्म ऑल
इस वेल को प्रमोशन में लगातार व्यस्त हैं और साथ ही साथ अपनी प्रो कबड्डी की
टीम के साथ ट्रेवेल भी कर रहे हैं , इतना ही नहीं अभिषेक पिंक पैंथर टीम के
लिए अपनी फिल्म ऑल इस वेल का स्पेशल स्क्रीन्ग ओर्गनिसे करने का प्लान भी कर
रहे है।
अभिषेक ने हर समारोह में बताया है की उनके पैंथर बॉलीवुड प्रेमी हैं इसीलिए वे
खासतौर पर अपनी टीम के लिए फिल्म रिलीज़ से १० दिन पहले ही थिएटर में स्पेशल
स्क्रीनिंग रखेंगे।
सूत्रों के मुताबिक अभिषेक की टीम उनकी आगामी फिल्म ऑल इस वेल की
स्क्रीनिंग को लेकर बहुत ही उत्साहित है, और इसके बारे में वे हर नेशनल प्रेस
कोन्फेरेंस में चर्चा करते ही हैं, की अभिषेक पिंक पैंथर के लिए स्पेशल
स्क्रीनिंग रख रहे है।