बॉलीवुड अभिनेता विनय पाठक ने फिल्म 'गौैर हरी दास्तां-दि फ्रीडम फाइल' में भूमिका की मांग के चलते बुनाई की कला सीखी।
फिल्म की तैयारी के दौरान निर्देशक अनंत महादेवन ने अभिनेता को कपड़े बुनने की कला सीखने को कहा और विनय ने इस कला को स्वयं उड़िया स्वतंत्रता सेनानी गौर हरी से सीखा। गौर हरी ने इस कला को आजादी की लड़ाई के दौरान सीखा था।
विनय ने एक बयान में कहा, "मैंने फिल्म 'गौर हरी दास्तां' की शूटिग के दौरान इस कला को सीखा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे किरदार की तैयारी के लिए अनंत मुझे बुनाई सीखने को कहेंगे।"
'गौर हरी दास्तां' में विनय के अलावा कोंकणा सेन शर्मा, रणवीर शौरे और तनिष्ठा चटर्जी मुख्य भूमिका में हैं और फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी।
Thursday, August 06, 2015 18:30 IST