Thursday, August 06, 2015 20:30 IST
By Santa Banta News Network
सरकार की ओर से देश में 857 पॉर्नोग्राफिक वेबसाइट पर प्रतिबंध लगाए जाने पर 'बजरंगी भाईजान' के निर्देशक कबीर खान का कहना है कि सरकार को ऐसे फैसले नहीं थोपने चाहिए, क्योंकि वयस्कों को अपनी सीमा अच्छी तरह पता है। कबीर ने यहां कहा, `मुझे लगता है कि सरकार को हमारे साथ संरक्षक जैसा व्यवहार नहीं करना चाहिए। हम सब बड़े हो गए हैं। यह कोई नहीं कह रहा है कि पॉर्न से जुड़ी हर बात सही है..यकीनन चाइल्ड पॉर्नोग्राफी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है।`
कबीर से महाराष्ट्र में गोमांस पर प्रतिबंध के बारे में भी सवाल किया गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, `हमारे समाज में असहिष्णुता का एक निश्चित स्तर है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें एक-दूसरे की पसंद के बारे में सहनशीलता दिखानी चाहिए, फिर चाहे यह मांसाहार खाने का सवाल हो या एक खास तरह के कपड़े पहनने का सवाल हो।`