बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने मंगलवार को यहां होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एचएमएसआई) के एक मॉडल लॉन्च किया, जिसमें उन्होंने कहा कि केवल पुरूषों के साथ बाइक को जो़डना अच्छा नहीं है महिलाएं भी अच्छी बाइकर्स हो सकती हैं।
तापसे मोटरसाइकिल चलाते हुए मंच पर आई। उन्होंने कहा, "क्या बाइक पुरूषों के साथ अच्छी है। मुझे नहीं लगता, महिलाएं भी पुरूषों की तरह बाइक पर कूल लगती हैं।" अभिनेत्री ने कहा कि अगर उनके माता-पिता अनुमति दें तो वह बाइक फिल्मों में ही नहीं, बल्कि रोजाना चलाएंगी।
फिल्मों में कई अभिनेत्रियां बाइक चलाते हुए नजर आई हैं, जैसे "एक विलेन" की श्रद्धा कपूर, "रब ने बना दी जो़डी" की अनुष्का शर्मा, और "जिंदगी ना मिलेगी दोबारा" में कैटरीना कैफ, जिसमें उनके बाइक चलाने के कौशल का पता चलता है।
Thursday, August 06, 2015 22:30 IST