फिल्म 'मेरठिया गैंगस्टर्स' का पहला टीजर रिलीज करने बाद फिल्म प्रोड्यूसर अब मोशन पोस्टर से रूबरू करा रहे हैं। फिल्म की कहानी छह लड़कों पर आधारित है जो मेरठ से अपराध की दुनिया में कदम रखते हैं।
मोशन पोस्टर यूट्यूब पर उपलब्ध है, जिसमें कलाकार बेपरवाह मूड में नजर आ रहे हैं। उनके पास पैसे, शराब और बंदूकें हैं। हालांकि सबसे बड़ी बंदूक एक्ट्रेस नुशरत भरूचा के पास है।
प्रशांत तिवारी, प्रतीक तिवारी, शोएब अहमद, और प्रियंका बस्सी ने फिल्म बनाई है और इसका डायरेक्शन जीशान कादरी ने किया है। फिल्म में नुशरत के अलावा जयदीप अहलावत, मुकुल देव, आकाश दहिया, संजय मिश्रा, वंश भारद्वाज, चन्द्रचूर राय, जतिन सरना, शादाब कमल, सौंदर्य शर्मा, इशिता शर्मा, बृजेंद्र काला और मलखान सिंह भी हैं।
कादरी ने बताया, 'पहले पोस्टर ने दर्शकों का आकर्षित किया लेकिन अब इस मोशन पोस्टर से दर्शकों को फिल्म के बारे में सही जानकारी मिलेगी। इस पोस्टर से युवा खुद को जुड़ा महसूस करेंगे क्योंकि वे इस तरह की गतिविधियों में शामिल होते हैं।'
Saturday, August 08, 2015 18:30 IST