कुणाल कोहली का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म 'फिर से' की रिलीज डेट तय करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
कुणाल ने गुरुवार को ट्वीट में लिखा, "फिल्म 'फिर से' की रिलीज डेट पर काम चल रहा है। अच्छी तारीख का इंतजार है। रिलीज का दिन तय होने के बाद संगीत रिलीज किया जाएगा।"
खबरों के अनुसार, लेखिका ज्योति कपूर का आरोप है कि यह फिल्म उनकी उस पटकथा पर आधारित है, जिसे लेकर उन्होंने एक बार कुणाल के साथ चर्चा की थी। ज्योति ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर बांबे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अदालत ने हालांकि, दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद फिल्म की रिलीज को हरी झंडी दे दी है।
कुणाल इस फिल्म से अभिनय के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं। इसमें छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री जेनिफर विंगेट भी मुख्य भूमिका में हैं।
Sunday, August 09, 2015 12:30 IST