बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति हासन ने स्वयं का प्रोडक्शन हाउस "इसिद्रो" लांच किया है। इसका जोर लघु, डिजिटल, संगीतपूर्ण और मल्टीमीडिया आधारित आधुनिक विषयों वाली फिल्मों पर होगा। हिंदी, तमिल और तेलुगू फिल्मों में अपना "लक" आजमा चुकीं श्रुति (29) ने अपने प्रोडक्शन हाउस के लांच की खबर टि्वटर पर साझा की।
उन्होंने टि्वटर पर लिखा, "यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि मेरा सपना इसिद्रो सच हो रहा है।" श्रुति की आने वाली हिंदी फिल्मों में "वेलकम बैक", "रॉकी हैंडसम" और "यारा" शामिल है।
वहीं तमिल और तेलुगू फिल्मों में वह अभिनेता सूर्या, विजय, अजीत और सुपरस्टार महेश बाबू के साथ नजर आएंगी। वह अजय देवगन अभिनीत "बादशाहो" में भी नजर आएंगी।
Sunday, August 09, 2015 14:30 IST