अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी का कहना है कि वह अपनी बहन काजोल और सुपरस्टार शाहरुख खान को रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म 'दिलवाले' में एक साथ देखने के लिए बेताब हैं।
पांच साल बाद एक बार फिर शाहरुख और काजोल को 'दिलवाले' में साथ रोमांस करते देखा जाएगा। आखिरी बार साल 2010 में आई करन जौहर की फिल्म 'माई नेम इज खान' में दोनों को साथ देखा गया था।
तनीषा ने शुक्रवार को अपने एक नाटक 'द जूरी' के दौरान कहा, "मैं काफी उत्साहित हूं, क्योंकि यह मेरी बहन की फिल्म है, मुझे काजोल और शाहरुख की जोड़ी पसंद है और 'कुछ-कुछ होता है' मेरी पंसदीदा फिल्मों में से एक है और इसीलिए मैं काफी उत्साहित हूं।"
फिल्मों में उनकी वापसी के बारे में पूछे जाने पर तनीषा ने जवाब में कहा कि वह अन्ना हजारे पर बन रहे बायोपिक में नजर आएंगी। इस फिल्म में तनीषा एक पत्रकार का किरदार निभा रही हैं।
Tuesday, August 11, 2015 21:30 IST