'हीरो' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रहीं अभिनेत्री आतिया शेट्टी कहती हैं कि वह सुपरस्टार सलमान खान का जितनी शुक्रिया करें, कम है।
आतिया ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में संवाददाताओं को बताया, "मेरे ख्याल से मैं सलमान सर के लिए कैसा महसूस करती हूं, यह बयां करने के लिए मेरे पास अल्फाज नहीं हैं। उन्होंने हमें सबसे बड़ा ब्रेक और मंच दिया है।"
'हीरो' अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली की भी पहली फिल्म है। सूरज ने सलमान का आभार जताते हुए कहा, "हम यहां उनकी वजह से हैं।" सलमान, निखिल आडवाणी निर्देशित 'हीरो' के सह निर्माता हैं। यह फिल्म 11 सितंबर को रिलीज होने जा रही है।
Tuesday, August 11, 2015 22:30 IST