फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं कि कंगना रनौत और इमरान खान की मुख्य भूमिकाओं वाली उनकी अगली फिल्म कट्टी-बट्टी हर लिहाज से एक उत्कृष्ट फिल्म साबित होगी। सिद्धार्थ को ऎसा इसलिए लगता है, क्योंकि फिल्म की पटकथा काफी मजबूत है, इसके साथ ही इसमें प्रतिभाशाली कलाकार हैं, योग्य निर्देशक है और फिल्म को सुपरस्टार आमिर खान का समर्थन प्राप्त है।
निखिल आडवाणी निर्देशित कट्टी-बट्टी 18 सितंबर को सिनेमाघरों में आ रही है।
सिद्धार्थ ने यूटीवी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया है। उन्होंने एक बयान में कहा कि जब हमने लेखक अंशुल सिंघल के साथ फिल्म की पटकथा का पहला ड्राफ्ट पूरा किया, तब ही से जानते थे कि हम एक उत्कृष्ट फिल्म बना रहे हैं।
उसके बाद का काम बेहद महत्वपूर्ण था, क्योंकि सही कलाकारों का चयन करना था, उन्हें अनोखे किरदार निभाने थे और एक संवेदनशील निर्देशक चुनना था, जो इस अनोखी कहानी को अच्छे से संभाल पाए। फिल्म जिस तरह से बनाई गई है, उससे हम काफी खुश हैं और आमिर द्वारा फिल्म को सराहा जाना काफी उत्साहजनक है।
Wednesday, August 12, 2015 10:30 IST