फिल्मकार राजकुमार हिरानी मंगलवार सुबह एक दुर्घटना का शिकार हो गए, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिरानी अब ठीक हैं और उन्हें जल्द अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
बताया जाता है कि हिरानी (52) मोटर साइकिल से गिर पड़े, जिसके कारण उन्हें जबड़ों और ठुड्डी में चोट आई।अस्पताल के अधिकारी ने बताया, "उन्हें जल्द छुट्टी मिल जाएगी। वह पूरी तरह ठीक हैं और कुछ भी गंभीर नहीं है।"
हालांकि इस बारे में कोई अन्य विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। हिरानी 'मुन्नाभाई' श्रृंखला की फिल्मों, '3 इडियट्स' और 'पीके' के लिए मशहूर हैं।
Wednesday, August 12, 2015 22:30 IST