मिलन लुथरिया बनेंगे रॉयल वेस्टर्न इंडिया टर्फ क्लब इलेक्शन का हिस्सा

Thursday, August 13, 2015 12:30 IST
By Santa Banta News Network
निर्देशक मिलन लुथरिया ने खुद को पूरी तरह से तैयार कर लिया है। वे ८ सितम्बर को आयोजित रॉयल वेस्टर्न इंडिया टर्फ क्लब के इलेक्शन में हिस्सा लेंगे। पूर्व अध्यक्ष विवेक जैन के नेतृत्व में पैनल का हिस्सा होंगे।

मिलान लुथरिया के अलावा जैन पेंंनेल के मेंबर होंगे ज्यॉफ्री नागपाल, जवारे पूनावाला, गुलाम वाहनवती, & चम्पकलाल जावेरी। ई-वोटिंग की शुरूआत इस साल मुंबई , पुणे, बेंगलुरु और जगहों से 1,800 मतदान करने वाले सदस्यों के लिए मतदान की प्रक्रिया को आसान बना देगा। अगर मिलन इस साल जीत गए तो वे रॉयल वेस्टर्न इंडिया टर्फ क्लब के भूतपूर्व गौरव को एक बार फिर से मुंबई में प्रीमियर रेसिंग केंद्र के रूप में स्थापित करेंगे।

अपने इस एसोसिएशन के बारे में मिलन का कहना है की " मैं दिल से घोड़ो से प्यार करता हु और मैं पिछले २५ सालो से रॉयल वेस्टर्न इंडिया टर्फ क्लब घुड़दौड़ देखने जाता रहता हु, मैंने दौड़ के लिए एक घोडा भी ख़रीदा जिसे ट्रैन करते हैं इम्तिआज़ ऐ साईत। मैं पिछले साल मुझे प्रबंधक के रूप में चुना गया था पर किसी कारन से मुझे आधे में ही रिजाइन करना पड़ा, कई वरिष्ठ अधिकारियो ने मेरे इस फैसले की सराहना की।

मिलन ने रॉयल वेस्टर्न इंडिया टर्फ क्लब में अपनी एक अच्छी जगह बना ली है " मैं कई मेंबर्स को तो बचपन से ही जनता हु और वे जानते हैं की मैं एक शौक़ीन रेडर हु, जीमखाना विजेता और प्रबंधक होने के नाते मुझे घुड़दौड़ में और भी दिलचस्पी थी, कई लोग मेरे रेसिग्नेशन के बाद भी मुझसे सम्बन्ध बनाये रखा, और उन्होंने मेरी सराहना भी की।
नितांशी गोयल ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में ब्लैक एंड गोल्ड गाउन में कैमरामैन को आर्षित किया!

समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म लापता लेडीज में फूल कुमारी के रूप में मशहूर नितांशी गोयल ने कान्स फिल्म फेस्टिवल

Friday, May 16, 2025
अनुपम खेर ने कान्स में दिग्गज रॉबर्ट डी नीरो से फिर मुलाकात की!

दिग्गज हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो इस समय कान्स में हैं, जहाँ उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए मानद पाल्मे डी'ओर

Friday, May 16, 2025
सोनी सब के 'वागले की दुनिया' में सखी एक हिट-एंड-रन केस में उलझी|

सोनी सब का 'वागले की दुनिया - नई पीढ़ी नए किस्से' अपने भारतीय मध्यम वर्गीय परिवार के संघर्षों से लोगों का दिल जीत रहा

Friday, May 16, 2025
कानूनी विवाद के बाद 'भूल चुक माफ़' को सिनेमाघरों में रिलीज़ की नई तारीख़ मिली!

राजकुमार राव और वामिका गब्बी अभिनीत बहुप्रतीक्षित कॉमेडी-ड्रामा भूल चुक माफ़, कानूनी गतिरोध के बाद आखिरकार

Friday, May 16, 2025
फिल्म 'हाउसफुल 5' के न्यू सॉंग 'दिल ए नादान' ने बढ़ाया सोश्ल मीडिया का तापमान!

लाल परी की धुनों पर दुनिया को नचाने के बाद, साजिद नाडियाडवाला ने इस गर्मी की सबसे बड़ी मनोरंजक फिल्म हाउसफुल 5 का

Friday, May 16, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT