फैंटम के लिए कबीर खान छोटे शहर में विजिट करेंगे

Thursday, August 13, 2015 15:30 IST
By Santa Banta News Network
कबीर खान, जिनकी लास्ट रिलीज़ बजरंगी भाईजान से अपनी सक्सेस के दौर पर है जिन्हें अपनी ऑडिएंसेस से निंदा मिल रही है, अब वो उनकी आने वाली फिल्म फैंटम को इंडिया के कई छोटे शहरों में प्रमोट कर रहे है।

बजरंगी भाईजान के द्वारा ऑडिएंसेस को देश के अंदर तक लेजाने के बाद, कबीर ने खुद ही छोटे शहरों को चुना, फैंटम को प्रमोट करने। वो भोपाल, पटना, इंदौर, लखनऊ और कानपूर में विजिट करेंगे।

हाल ही में कबीर ने भोपाल विजिट किया, जहा उन्होंने विस्तार से फैंटम के बारे में मीडिया से लम्बी बात की । छोटे शहरों को अपना जरिया बनाते हुए कबीर खान मानते है कि ये शहरों में संभावना है जो समझते है इन फिल्मो को बनाने के पीछे का इरादा जिनमे सामाजिक-राजनीतिक बैकग्राउंड हो।

कबीर खान अपनी ऑडिएंसेस तक ये पहुंचाना चाहते है कि ये प्रोजेक्ट पाकिस्तान के विरोध नहीं, बल्कि टेररिस्म् के विरोध में है।

कबीर खान की फैंटम को सेंसर बोर्ड चीफ ऑफ़ पाकिस्तान के द्वारा हरी झंडी मिल गयी है, जिनका मन्ना है कि फैंटम की मदद से दोनों देशो के रिश्तों को प्रोत्साहन मिलेगी ।

कबीर खान जो हमेशा ही ध्यान देते है लोगो से लोग तक की दोस्ती को प्रोत्साहना देने में, वो लिप्त है फिल्म मेकिंग में और इसी सब्जेक्ट के इर्द गिर्द घूम रहे है।

वो काफी हद्द तक मानते है कि मेट्रो सिटीज के साथ साथ छोटे शहरों तक पहुंच कर प्रमोशन करना किसी भी फिल्म के सब्जेक्ट को असरदार संचार और गलत अर्थ से बचाएगा।

पहले से जो लोगो के दिमाग में विचार बने है उनकी धारणा बदलने और अपने सब्जेक्ट को स्पष्ट करने छोटे शहरों में विजिट कर रहे है कबीर ।

फैंटम जो वैश्विक आतंकवाद के मुद्दे के इर्द गिर्द घूमती है वो एक जासूसी भरी फिल्म है जिसमे सैफ अली खान और कटरीना कैफ नज़र आएगे ।
नितांशी गोयल ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में ब्लैक एंड गोल्ड गाउन में कैमरामैन को आर्षित किया!

समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म लापता लेडीज में फूल कुमारी के रूप में मशहूर नितांशी गोयल ने कान्स फिल्म फेस्टिवल

Friday, May 16, 2025
अनुपम खेर ने कान्स में दिग्गज रॉबर्ट डी नीरो से फिर मुलाकात की!

दिग्गज हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो इस समय कान्स में हैं, जहाँ उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए मानद पाल्मे डी'ओर

Friday, May 16, 2025
सोनी सब के 'वागले की दुनिया' में सखी एक हिट-एंड-रन केस में उलझी|

सोनी सब का 'वागले की दुनिया - नई पीढ़ी नए किस्से' अपने भारतीय मध्यम वर्गीय परिवार के संघर्षों से लोगों का दिल जीत रहा

Friday, May 16, 2025
कानूनी विवाद के बाद 'भूल चुक माफ़' को सिनेमाघरों में रिलीज़ की नई तारीख़ मिली!

राजकुमार राव और वामिका गब्बी अभिनीत बहुप्रतीक्षित कॉमेडी-ड्रामा भूल चुक माफ़, कानूनी गतिरोध के बाद आखिरकार

Friday, May 16, 2025
फिल्म 'हाउसफुल 5' के न्यू सॉंग 'दिल ए नादान' ने बढ़ाया सोश्ल मीडिया का तापमान!

लाल परी की धुनों पर दुनिया को नचाने के बाद, साजिद नाडियाडवाला ने इस गर्मी की सबसे बड़ी मनोरंजक फिल्म हाउसफुल 5 का

Friday, May 16, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT