फैंटम के लिए कबीर खान छोटे शहर में विजिट करेंगे

Thursday, August 13, 2015 15:30 IST
By Santa Banta News Network
कबीर खान, जिनकी लास्ट रिलीज़ बजरंगी भाईजान से अपनी सक्सेस के दौर पर है जिन्हें अपनी ऑडिएंसेस से निंदा मिल रही है, अब वो उनकी आने वाली फिल्म फैंटम को इंडिया के कई छोटे शहरों में प्रमोट कर रहे है।

बजरंगी भाईजान के द्वारा ऑडिएंसेस को देश के अंदर तक लेजाने के बाद, कबीर ने खुद ही छोटे शहरों को चुना, फैंटम को प्रमोट करने। वो भोपाल, पटना, इंदौर, लखनऊ और कानपूर में विजिट करेंगे।

हाल ही में कबीर ने भोपाल विजिट किया, जहा उन्होंने विस्तार से फैंटम के बारे में मीडिया से लम्बी बात की । छोटे शहरों को अपना जरिया बनाते हुए कबीर खान मानते है कि ये शहरों में संभावना है जो समझते है इन फिल्मो को बनाने के पीछे का इरादा जिनमे सामाजिक-राजनीतिक बैकग्राउंड हो।

कबीर खान अपनी ऑडिएंसेस तक ये पहुंचाना चाहते है कि ये प्रोजेक्ट पाकिस्तान के विरोध नहीं, बल्कि टेररिस्म् के विरोध में है।

कबीर खान की फैंटम को सेंसर बोर्ड चीफ ऑफ़ पाकिस्तान के द्वारा हरी झंडी मिल गयी है, जिनका मन्ना है कि फैंटम की मदद से दोनों देशो के रिश्तों को प्रोत्साहन मिलेगी ।

कबीर खान जो हमेशा ही ध्यान देते है लोगो से लोग तक की दोस्ती को प्रोत्साहना देने में, वो लिप्त है फिल्म मेकिंग में और इसी सब्जेक्ट के इर्द गिर्द घूम रहे है।

वो काफी हद्द तक मानते है कि मेट्रो सिटीज के साथ साथ छोटे शहरों तक पहुंच कर प्रमोशन करना किसी भी फिल्म के सब्जेक्ट को असरदार संचार और गलत अर्थ से बचाएगा।

पहले से जो लोगो के दिमाग में विचार बने है उनकी धारणा बदलने और अपने सब्जेक्ट को स्पष्ट करने छोटे शहरों में विजिट कर रहे है कबीर ।

फैंटम जो वैश्विक आतंकवाद के मुद्दे के इर्द गिर्द घूमती है वो एक जासूसी भरी फिल्म है जिसमे सैफ अली खान और कटरीना कैफ नज़र आएगे ।
करीना कपूर का ग्रीक गेटअवे वायरल: छुट्टियों में 'लुंगी डांस' ने इंटरनेट पर मचाया धमाल!

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा करीना कपूर खान एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं, इस बार रेड कार्पेट पर

Saturday, July 19, 2025
क्या राघव चड्ढा को अपनी मूंछें मुंडवा लेनी चाहिए? परिणीति चोपड़ा के मज़ेदार जवाब ने इंटरनेट पर मचाई तबाही!

राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के लिए एक अप्रत्याशित सवाल

Saturday, July 19, 2025
सोनी सब के 'इत्ती सी खुशी' में ऋषि सक्सेना शामिल; एक पुलिसवाले और अन्विता के खामोश प्रेमी की भूमिका निभाएंगे!

सोनी सब का आगामी पारिवारिक ड्रामा 'इत्ती सी खुशी' अपने अनोखे कॉन्सेप्ट और सुम्बुल तौकीर खान (अन्विता दिवेकर के

Saturday, July 19, 2025
डिज़्नी की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'ट्रॉन: एरेस' का नया ट्रेलर जेफ़ ब्रिजेस की वापसी!

डिज़्नी ने ट्रॉन: एरेस का नया भाषाई ट्रेलर जारी किया है, जो अभूतपूर्व ट्रॉन फ्रैंचाइज़ी की बहुप्रतीक्षित तीसरी फ़िल्म है

Friday, July 18, 2025
ओटीटी रिलीज़ से पहले टीवी पर प्रीमियर के साथ 'कंगुवा' की महाकाव्य दुनिया देखने के लिए तैयार रहिये!

कंगुवा की शानदार दुनिया में कदम रखिए - पुनर्जन्म, बदले और सच्ची भावनाओं की एक गाथा - जहाँ आदिवासी कबीले, निडर

Friday, July 18, 2025