बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन की नई फिल्म 'वजीर' चार दिसंबर को रिलीज होगी। इसमें अभिनेता-गायक फरहान अख्तर भी हैं।
बिजॉय नांबियार निर्देशित 'वजीर' पहले दो अक्टूबर को रिलीज होनी थी। फिल्म में अदिति राव हैदरी और नील नितिन मुकेश भी अहम भूमिका में हैं।
रिलीज संबंधी पुष्टि इसके निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने एक बयान के माध्यम से की।
'वजीर' में फरहान (41) आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) के अफसर की भूमिका में हैं, जबकि अमिताभ एक व्हील चेयर के सहारे चलने-फिरने वाले शतरंज मास्टर की भूमिका में हैं।
फिल्म का टीजर 'पीके' की रिलीज के साथ जारी हुआ था। इसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
Saturday, August 15, 2015 09:30 IST