बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख लंबे समय बाद कैमरे के सामने वापसी को लेकर काफी उत्साहित हैं। दरअसल, 2012 में रितेश देशमुख से शादी के बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया से अवकाश ले लिया था। उनके पति भी उनकी वापसी को लेकर काफी खुश हैं। उनका कहना है कि जेनेलिया का जन्म ही इसके लिए हुआ है।
जेनेलिया ने एक ट्वीट में कहा, "मैं शूट के लिए जा रही हूं और मैं काफी उत्साहित हूं...मैंने तीन साल पहले आखिरी शूट किया था, लेकिन मैं आने वाले दिनों के लिए काफी अच्छा महसूस कर रही हूं।"
अभिनेत्री ने "जाने तू...या जाने ना" और "तेरे नाल लव हो गया" जैसी फिल्मों में काम किया है। रितेश ने अपनी पत्नी के ट्वीट को साझा किया, "यह एक अच्छा दिन होने जा रहा है - तुम इसी के लिए पैदा हुई हो।"
जेनेलिया और रितेश देशमुख 25 दिसंबर, 2014 को जन्मे बेटे रियान के माता-पिता हैं।
Saturday, August 15, 2015 16:30 IST