Wednesday, August 19, 2015 14:30 IST
By Santa Banta News Network
फिल्म अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि देश के दुर्गम इलाकों की तस्वीरें कैमरे में कैद करने के मामले में निर्देशक कबीर खान और अनुभवी निर्देशक जे. पी. दत्ता एक जैसे हैं। (bollywood hindi news) सैफ ने अपनी आने वाली फिल्म 'फैंटम' के प्रचार के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, `कबीर खान, जे. पी. दत्ता साहब जैसे हैं। मुझे लगता है कि यहां दूसरा कोई निर्देशक भारत के दुर्गम क्षेत्रों को बड़े पर्दे पर नहीं दिखा सकता। कबीर ने जिस तरीके से हिमालय की वादियों और दुर्गम इलाकों को कैमरे में कैद किया है, वह बेहद शानदार है, क्योंकि वे इन जगहों से अच्छी तरह परिचित हैं और इन स्थानों में उनकी काफी दिलचस्पी भी है।`
जे. पी. दत्ता को 'बॉर्डर', 'रिफ्यूजी' और 'एलओसी कारगिल' जैसी युद्ध प्रधान फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है।
कबीर भी आतंकवाद, सीमा, युद्ध, ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रों पर आधारित फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 'न्यूयार्क', 'काबुल एक्सप्रेस' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।
कबीर के निर्देशन में बनी 'फैंटम' भी सीमा पार आतंकवाद और मार-धाड़ वाली फिल्म है, जिसमें सैफ ने मुख्य भूमिका निभाई है।
फिल्म 28 अगस्त को रिलीज हो रही है।