बॉलीवुड में कम समय में अपनी अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता अली फज़ल की झोली में इनदिनो बहुत ही दिलचस्प प्रोजेक्ट्स आ गिरा हैं। यू कहा जाए की आखिरकार अली का सपना पूरा होते नज़र आ रहा है। रौरव और आनंद राय की फिल्म के अलावा अली जल्द ही यशराज फिल्म्स द्वारा बनाई जा रही मिनी सीरीज में नज़र आनेवाले हैं। यह यशराज फिल्म्स का अबतक का सबसे बेहतरीन प्रोजेक्ट होने वाला है। इस बात को लेकर अली काफी उत्साहित भी हैं। अली ने जब बॉलीवुड में कदम रखा था तब उनके लिए यशराज फिल्म्स के साथ काम करना एक सपने जैसा था। अली का यह सपना अब हकीकत बनने जा रहा है।
प्रोडक्शन हाउस से जुड़े सूत्र ने बताया है 'यह एक रोमांटिक - कॉमेडी मिनी सीरीज है, जिसमे अली मुख्या किरदार निभा रहे हैं। हालांकि अबतक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है की इस मिनी सीरीज के लिए अली ने पुणे में शूटिंग शुरू कर दी है।
Thursday, August 20, 2015 20:30 IST