अली ज़फर इस साल फिर एक बार कोक स्टूडियो पर आरहे है और यह सब पब्लिक डिमांड पर अली कोक स्टूडियो पर आरहे है। कोक स्टूडियो भारत और पाकिस्तान में बहुत ही पॉपुलर है और कोक स्टूडियो के पहले सीजन में अली ने सूफी गाया था और वे खासा पसंद किया गया था।
अब अली एक दम नए स्टाइल संगीत और स्वर के साथ आये है और उन्होंने इस बार तीन अलग गाने गाये है जो की रॉक , पॉप से लेकर पंजाबी सूफी संगीत से लबालब होंगे। इस दौरान वे एक रॉक स्टार अवतार में नजर आयेंगे उनका यह अंदाज देखने लायक होगा।
Friday, August 21, 2015 12:30 IST