मुग़ल ए आजम जैसी बड़ी फिल्म के करीबन ५० साल बाद भारत में फिर एक बार सबसे बड़ी लव स्टोरी पर निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी का निर्माण कर रहे है। १८ अगस्त पेशवा बाजीराव का जन्मदिन है और इस मौके पर फिल्म के निर्माता बाजीराव इनके ९ पीढ़ी के परिवार को बाजीराव की एक बहुत ही खास पेंटिंग गिफ्ट की है।
पेशवा बाजीराव के ३१५ वे जन्मदिन के शुभ अवसर पर भंसाली ने उनके परिवार को मुंबई फिल्म के सेट पर बुलाया उनके साथ भोजन का आनंद उठाया और यह पेंटिंग देकर उनका सन्मान किया गया। यह पेंटिंग को निर्देशक संजय लीला भंसाली फिल्म के कलाकार रणवीर सिंह ने पेशवा बाजीराव के परिवार को गिफ्ट की।
Friday, August 21, 2015 13:30 IST