करीना कपूर उनकी आगामी फिल्म "की एंड का" एक ड्रामेटिक सीन शूट कर रही थी अभी उन्हें महसूस हुआ की वे अपनी आवाज खोदेगी। सीन के शूट होने के तुरंत बाद डॉक्टर को बुलाया गया , डॉक्टर के चेक करने के बाद करीना को २ घंटे का आराम दिया गया और इसके तुरंत बाद ही करीना ने फिल्म के शूटिंग करने में जुट गयी।
करीना "की एंड का" की शूटिंग लगातार १४ घंटो तक की इसीलिए उन्हें आवाज को लेकर तकलीफ थी। आप को बाते दे करीना फिल्म के करेक्टर में पूरी तरह से लीन हो गयी है।
Friday, August 21, 2015 14:30 IST