फिल्म 'इंग्लिश विग्लिश' से चर्चा में आई निर्देशक गौरी शिंदे वापसी को तैयार हैं। वह बतौर निर्देशक वापसी करने जा रही हैं, जिसके लिए फिल्म की पटकथा लगभग तैयार है।
गौरी ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, "जी हां, मैं अपनी अगली फिल्म बनाने जा रही हूं, पटकथा लगभग तैयार है, फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी। अपना काम शुरू करने के लिए काफी उत्साहित हूं।"
प्रसिद्ध निर्देशक आर.बाल्की की पत्नी गौरी की बतौर निर्देशक पहली फिल्म 'इंग्लिश विग्लिश' साल 2012 में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म से अभिनेत्री श्रीदेवी ने सालों बाद सिने जगत में वापसी की थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म काफी सफल रही थी। इसके लिए गौरी को खूब सराहना मिली थी।
Friday, August 21, 2015 15:30 IST