यह जानकर थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा कि शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार को भला किस चीज से डर लग सकता है, मगर ये सच है। उन्होंने खुद अपने 'खुफिया डर' के बारे में ट्विटर पर शेयर किया है। वो भी ऐसा अजीबो-गरीब डर, जिससे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
दरअसल, शाहरुख खान ने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें अपने बच्चे इतने प्यारे लगते हैं कि उन्हें डर है कि कहीं वो उन्हें खा न जाएं। जी हां, हैरान मत होइए, यही वो खुफिया डर है, जिसे शाहरुख खान ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मुझे यह खुफिया डर सता रहा है कि कहीं मैं एक दिन नींद में चलते हुए अपने बच्चों को खा न जाऊं, क्योंकि वो मुझे बहुत प्यारे लगते हैं।'
आपको बता दें कि शाहरुख खान जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ काजोल की जोड़ी देखने को मिलेगी। वैसे इसमें वरुण धवन और कृति सैनन जैसे बॉलीवुड सेलेब्स भी हैं। शाहरुख खान की दो और फिल्में 'फैन' और 'रईस' भी अाने वाली हैं।
Friday, August 21, 2015 17:30 IST