बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'ब्रदर्स' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का सिलसिला जारी रखते हुए 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया। 'ब्रदर्स' ने अपने ओपनिंग वीकेंड में शानदार कमाई करते हुए 50 करोड़ कमा लिए थे। रविवार तक 'ब्रदर्स' को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 52.08 करोड़ रुपये रहा था।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी दी। 'ब्रदर्स' सोमवार को इसने 6.23 करोड़ रुपये और मंगलवार को 5.11 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। इस तरह इसकी कुल कमाई 63.42 करोड़ रुपए हो गई है। इससे पहले 'ब्रदर्स' ने रविवार को 15.45 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जबकि रिलीज के शुरुआती दो दिन शुक्रवार और शनिवार को फिल्म ने कुल 36.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
फिल्म का बजट करीब 80 करोड़ रुपए का है। 40-50 करोड़ रुपए सैटेलाइट राइट्स, म्यूजिक और ओवरसीज बिजनेस से कवर हो जाएंगे। इस तरह यह फिल्म अब शुद्ध मुनाफा कमाने लगी है। यह अक्षय की इस साल की तीसरी फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। इससे पहले 'बेबी' और 'गब्बर इज बैक' ने शानदार कमाई की है।
Friday, August 21, 2015 18:30 IST