फिल्म को समीक्षकों ने और लोगो ने खूब सराहा और फिर उसके बाद सुशांत ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बना ली और फिर शुद्ध देसी रोमांस, पी के , डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी जैसी फिल्मो का अहम हिस्सा रहे, और अब सुशांत धोनी पर आधारित बायोपिक में नज़र आयेँगे. सुशांत की इसी काबिलियत को मद्देनज़र रखते हुए लोस एंजेलेस के USC स्कूल ऑफ़ ड्रामेटिक आर्ट्स इंस्टिट्यूट से आमंत्रित किया गया है , जहा वे छात्रो को सम्बोधित करते हुए बताएँगे की ऐसी क्या बात है की उन्होंने एन्जिअरिंग को छोड़ एक्टिंग को ही अपना करियर क्यों चुना।
सूत्रों के माुताबिक इंस्टिट्यूट के प्रतिनिधि का कहना है की सुशांत ने अपने इंजीनियरिंग की बजाय एक्टिंग में अपना करियर आजमाया और जिसकी वजह से उन्हें असीम सफलत भी मिल रही है इसीलिए उन्हें लगता है की सुशांत सिंह से बेहतर कोई और नही जो छात्रो का मार्गदर्शन करे।
सुशांत तीन दिवसीय सम्मेलन का हिस्सा बनने के लिए 22 अगस्त को अमेरिका के लिए रवाना होंगे। जहापर लगभग 45,000 छात्रों के भाग लेने की उम्मीद है।