Tuesday, August 25, 2015 18:30 IST
By Santa Banta News Network
पाश्र्वगायक सोनू निगम ने कहा है कि उन्होंने अपने पिता अगम कुमार निगम की सलाह मानकर सफलता के लिए कड़ी मेहनत की है। सोनू निगम ने कहा, ''मेरे माता-पिता जिंदगी में कुछ बड़ा बनने की सलाह देते थे। जब हम मुंबई में थे और मेरी उम्र 17-18 साल की थी, तो उस समय मेरे पिता ने मुझे जो सलाह दी थी, वह मुझे याद है और उसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा।''
सोनू ने एक बयान में कहा है, ''उन्होंने कहा था 'या तो तुम अभी मजे कर लो और बाद में संघर्ष करना, या अभी संघर्ष कर लो और बाद में मजे करना।' मैंने उनकी सलाह मान ली और मेहनत शुरू कर दी।'' अनुपम खेर के टेलीविजन शो 'कुछ भी हो सकता है' में उन्होंने न केवल अपने पिता के साथ मंच साझा किया, बल्कि पिता के साथ गाना भी गाया।